सपा सांसद रामजी सुमन पर हमलों के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, यूपी में की राष्ट्रपति शासन की मांग

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। यूपी में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन पर हो रहे लगातार हमलों के विरोध में समाजवादी कार्यकर्ताओं का गुस्सा गुरुवार को सड़कों पर फूट पड़ा। कचहरी स्थित आंबेडकर पार्क में बड़ी संख्या में जुटे सपा कार्यकर्ताओं ने मौजूदा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्र प्रशासन को सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब एक जनप्रतिनिधि यानी सांसद तक सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।" उन्होंने कहा कि रामजी सुमन पर हो रहे लगातार हमले यह दर्शाते हैं कि प्रदेश में अराजकता और भय का माहौल है, और सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए अब सड़कों पर उतरना जरूरी हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की गई है। उनका कहना था कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा करना अब मुश्किल होता जा रहा है।

सपा नेताओं ने राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र में यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है और सत्ता के संरक्षण में कानून का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार और महामहिम राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की गई है ताकि प्रदेश में संवैधानिक मर्यादा को पुनः स्थापित किया जा सके।
 

Share this story