ट्रॉमा सेंटर और सर सुंदरलाल अस्पताल में भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, सौंपा पत्रक 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सर सुंदरलाल चिकित्सालय और ट्रामा सेंटर में भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सूचित यादव लक्कड़ पहलवान के नेतृत्व में बीएचयू स्थित आईएमएस बिल्डिंग के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों अस्पतालों के प्रभारियों पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही आईएमएस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की। चेताया कि यदि मांग पर विचार नहीं किया गया तो पार्टी उग्र आंदोलन के लिए विवश होगी। 

vns

सपा नेता हरीश मिश्रा उर्फ ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ ने बताया कि मरीजों को इलाज की जगह अपमान और हिंसा का सामना करना पड़ रहा है, जिससे अस्पताल की साख और मरीजों की सुरक्षा दोनों खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह की अराजकता बेहद चिंताजनक है। 

पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने डायरेक्टर की अनुपस्थिति में संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज सौरभ सिंह, आईएमएस के केके गुप्ता और सुरक्षा कर्मियों (बाउसर) पर मिलीभगत से अनियमितताएं फैलाने का आरोप लगाया गया। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि गंभीर रूप से घायल मरीजों के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट और चिकित्सकों द्वारा अमानवीय व्यवहार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन अब तक प्रशासन ने इन मामलों पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की है। 

सपा कार्यकर्ताओं ने चेताया कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो समाजवादी पार्टी सड़कों से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। इस दौरान अमन यादव, राहुल यादव, रेखा पाल, संगीता पटेल, सुजाता यादव, रीता यादव और बाबू भारती सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

Share this story