सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नामकरण पर सियासत, सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने दिया बयान

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चंदौली से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम को लेकर उठ रही सियासत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सिगरा स्टेडियम की पहचान डॉ. संपूर्णानंद के नाम से थी। नाम बदलने से पहले इस ऐतिहासिक तथ्य को ध्यान में रखना चाहिए था। उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि ऐसे फैसलों से पहले ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलुओं का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।

इसके अलावा, वीरेंद्र सिंह ने बहराइच में हाल ही में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार एकतरफा कार्रवाई कर रही है, जिससे जनता में असंतोष फैल रहा है। सपा सांसद ने घोसी के सांसद राजीव राय पर दर्ज की गई एफआईआर को लेकर भी चिंता जताई। 

उन्होंने बताया कि एक चिकित्सक ने राजीव राय के साथ बदतमीजी की। इसके बावजूद एफआईआर राजीव राय पर ही दर्ज की गई। वीरेंद्र सिंह का मानना है कि उपचुनाव के मद्देनजर सपा नेताओं को टारगेट किया जा रहा है, जिससे राजनीतिक माहौल को प्रभावित किया जा सके। वीरेंद्र सिंह के इन बयानों ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को और तेज कर दिया है। खासकर सिगरा स्टेडियम के नामकरण के मुद्दे पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story