शपथग्रहण के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र पहुंची सपा सांसद प्रिया सरोज, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
प्रिया सरोज एयरपोर्ट की सलाहकार समिति की अध्यक्ष भी है। एयरपोर्ट जिस सांसद के संसदीय क्षेत्र में होता है, वही सांसद एयरपोर्ट सलाहकार समिति का चेयरमैन (अध्यक्ष )होता है। वहीं क्षेत्रीय विधायक उपाध्यक्ष होता है। इस नाते एयरपोर्ट के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी अपने चेयरमैन का स्वागत किया।
टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर निकलते ही वहां पहले से मौजूद सपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सांसद का स्वागत करने वालों में ललित जायसवाल, शीतला सिंह, डॉ० हौसिला सिंह, मंगेश यादव, शहाबुद्दीन ख़ान, शहज़ाद ख़ान, इलियास ख़ान, मोहम्मद ज़ुबैर ख़ान, (राष्ट्रीय सचिव सपा युवजन सभा), चन्द्रशेखर सरोज, रवींद्र यादव गुड्डू, मनोज राजभर, सिकंदर मिश्रा, फ़ुलचन्द यादव, संतोष पटेल, प्रेम नट, काशीनाथ यादव, राजेंद्र पटेल, प्रेम कुमारी, विपिन जायसवाल, चन्द्रशेखर मोदनवाल, राजू सेठ, आज़ाद गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।