डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सपा महिला सभा का प्रदर्शन, एफआईआर की मांग

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार को वाराणसी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन मैनपुरी की सांसद एवं समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता डिंपल यादव के विरुद्ध मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में हुआ।  मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। 

नले

जिला और महानगर स्तर पर महिला सभा की सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया। महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और दोषी मौलाना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डिंपल यादव देश की सम्मानित सांसद हैं और उनके खिलाफ की गई टिप्पणी केवल उनका ही नहीं, बल्कि पूरे महिला वर्ग का अपमान है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो महिला सभा राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।

प्रदर्शन के बाद महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें साजिद रशीदी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव और महानगर अध्यक्ष संगीता पटेल ने किया। इस दौरान यशोदा पटेल, सपना कुशवाहा, आरती कुशवाहा समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

Share this story