दिल्ली के कोचिंग में मृत छात्रों को समाजवादी छात्र सभा ने दी श्रद्धांजलि, पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित एक कोचिंग में तीन छात्रों की हुई दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के मद्देनजर समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कैंपस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। 

varanasi news

समाजवादी छात्र सभा से जुड़े छात्रों ने सरकार से अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। उन्होंने मांग किया कि ऐसे अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाय, जो अवैध चल रही संस्थानों को एनओसी देने का कार्य कर रहे है। समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव राज सिंह यादव ने यह मांग किया है कि भारत सरकार व उत्तरप्रदेश सरकार मृतक छात्रों के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा व एक परिजन को सरकारी नौकरी देने का कार्य करे। 

varanasi news

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव राज सिंह यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक यादव, अमरनाथ यादव, राष्ट्रीय सचिव सचिन यादव, उत्कर्ष पाण्डेय, नितीश, जीतेन्द्र, अतुल, अनुप, आलोक साहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story