बनारस घूमने आए विदेशी नागरिक का समान हुआ गायब, कैंट जीआरपी ने किया यह काम...
Updated: May 20, 2023, 15:35 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। पर्यटकों की पसंदीदा शहर कहे जाने वाले काशी में वियतनाम से आए युवक का समाना कैंट रेलवे स्टेशन से गायब हो गया। विदेशी युवक ने इसकी शिकायत वाराणसी के कैंट जीआरपी से किया। पासपोर्ट गायब होने की वजह से युवक काफी परेशान था और वाराणसी में रुका हुआ था। ऐसे में वाराणसी कैंट जीआरपी ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विदेशी के समान को ढूंढ निकाला। वियतनाम के रहने वाले युवक नेगयूएन को जीआरपी ने उसकी समान मिलने की सूचना दी जिले पश्चात कैंट स्टेशन पहुंचे विदेशी युवक को समाना शनिवार को सुपुर्द किया गया। अपना सारा समान पाकर विदेशी युवक काफी प्रसन्न नजर आया और जीआरपी टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।
इस सम्बन्ध में जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत ने बताया कि वियतनाम के नेगयुएन ने 12 मई को जीआरपी थाने पर एक तहरीर दी थी कि उनका बैग प्लेटफार्म पर कहीं गुम हो गया था। इसपर हमें मुकदमा दर्ज करते हुए बैग की तलाश शुरू कर दी थी। नेगयुएन का बैग हमें लावारिस हालत में सर्कुलेटिंग एरिया में मिला जिसके बाद हमने उसे कब्जे में लेते हुए। उन्हें सूचना दी, जिसपर आकर उन्होंने आज उसे प्राप्त किया है। इस बैग में पासपोर्ट, लैपटॉप, 500 डॉलर और कई जरूरी सामान थे।वियतनाम के शख्स ने वाराणसी जीआरपी को आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मेरा इस बैग में पासपोर्ट था बिना उसके मै अपने देश वापस नहीं जा सकता था। इसके अलावा इस बैग में सभी सामान वैसे ही मुझे मिल गए हैं जैसे थे।

