बनारस घूमने आए विदेशी नागरिक का समान हुआ गायब, कैंट जीआरपी ने किया यह काम...

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पर्यटकों की पसंदीदा शहर कहे जाने वाले काशी में वियतनाम से आए युवक का समाना कैंट रेलवे स्टेशन से गायब हो गया। विदेशी युवक ने इसकी शिकायत वाराणसी के कैंट जीआरपी से किया। पासपोर्ट गायब होने की वजह से युवक काफी परेशान था और वाराणसी में रुका हुआ था। ऐसे में वाराणसी कैंट जीआरपी ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विदेशी के समान को ढूंढ निकाला। वियतनाम के रहने वाले युवक नेगयूएन को जीआरपी ने उसकी समान मिलने की सूचना दी जिले पश्चात कैंट स्टेशन पहुंचे विदेशी युवक को समाना शनिवार को सुपुर्द किया गया। अपना सारा समान पाकर विदेशी युवक काफी प्रसन्न नजर आया और जीआरपी टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।
Vns
इस सम्बन्ध में जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत ने बताया कि वियतनाम के नेगयुएन ने 12 मई को जीआरपी थाने पर एक तहरीर दी थी कि उनका बैग प्लेटफार्म पर कहीं गुम हो गया था। इसपर हमें मुकदमा दर्ज करते हुए बैग की तलाश शुरू कर दी थी। नेगयुएन का बैग हमें लावारिस हालत में सर्कुलेटिंग एरिया में मिला जिसके बाद हमने उसे कब्जे में लेते हुए। उन्हें सूचना दी, जिसपर आकर उन्होंने आज उसे प्राप्त किया है। इस बैग में पासपोर्ट, लैपटॉप, 500 डॉलर और कई जरूरी सामान थे।वियतनाम के शख्स ने वाराणसी जीआरपी को आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मेरा इस बैग में पासपोर्ट था बिना उसके मै अपने देश वापस नहीं जा सकता था। इसके अलावा इस बैग में सभी सामान वैसे ही मुझे मिल गए हैं जैसे थे।
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story