संकटमोचन संगीत समारोह में राग छेड़ेंगे साजन मिश्र और मालिनी अवस्थी, दिग्गज कलाकारों का होगा जमावड़ा
वाराणसी। संकटमोचन संगीत समारोह का आयोजन हनुमान जंयती के अवसर पर 27 अप्रैल से शुरू होगा। दो मई तक चलने वाले छह दिवसीय संगीत समारोह में साजन मिश्रा, मालिनी अवस्थी, शिवमणि, नीलाद्री कुमार समेत दिग्गज कलाकार शामिल होंगे। इस बार वाराणसी के नए कलाकारों को भी मौका दिया गया है। संगीत समारोह शाम साढ़े सात बजे से भोर की आरती तक चलेगा। यदि स्लाट पूरा नहीं हुआ तो आरती के बाद भी कार्यक्रम जारी रहेगा। आयोजन को लेकर मंदिर प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है।
संकटमोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र ने बताया कि इस बार खासतौर से वाराणसी के युवा कलाकारों को भागीदारी का मौका दिया गया है। इस बार उत्सव छह दिन का रहेगा। उन्होंने बताया कि जो भी कलाकार उपलब्ध हैं, उन्हें मौका दिया गया है। बहुत सारे कलाकारों को बुलाने की ईच्छा थी लेकिन वे इस बार बाहर चले गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार रजनीकांत महापात्रा, पूरन महाराज की पुत्री अवंतिका महाराज, नंदिनी नरेंद्र वेड़ेकर, साजन मिश्र, स्वरांश मिश्र, शिवमणि, ग्रैमी अवार्ड विजेता विश्वमोहन भट्ट, नीरज पारेख, मालिनी अवस्थी, रितेश रजनीश मिश्रा, अरमान सिंह, अनूप जलोटा, तेजन मजूमदार, नीलाद्री कुमार, पूर्वायन चटर्जी, हरीश गंगानी, हरिप्रसाद चौरसिया के भतीजे व वर्तमान में बासुरी के बेहतरीन कलाकार राकेश चौरसिया, पद्म पुरस्कार विजेता अल्ला बेंकटेश्वर राव, नयन घोष, द्रुपद के कलाकार एस आकाश, कविता कृष्णमूर्ति अपनी प्रस्तुति देंगी।
चार दिवसीय सम्मेलन में जुटेंगे मानस मर्मज्ञ
वाराणसी। श्री संकटमोचन हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सार्वभौम श्रीरामायण सम्मेलन सभा, काशी का 101वां अधिवेशन एवं श्रीरामायण सम्मेलन, श्रीमानस व्यास सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें देश भर से मानस मर्मज्ञ शामिल होंगे। आयोजन 23 से 26 अप्रैल चार दिनों तक चलेगा। उत्सव में काशी तथा बाहर की अनेक सुप्रसिद्ध रामायण मंडलियों एवं मानस वक्ताओं का जुटांव होगा। अधिवेशन में सभापति का आसन अखिल ब्रह्माण्डनायक श्री सीतारामजी महाराज सुशोभित करेंगे।
सुबह 7 से श्री रामायण जी की पूजन-आरती, श्रीमानसजी का एकाह पाठ। सायंकाल श्रीरामकृष्ण मिशन के प्रेमियों का भजन एवं रामायण मंडलियों का अखंड गान रात्रि पर्यन्त। बुधवार 24 को श्रीरामचरितमानस पर प्रवचन होगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्थानीय मानस वक्ताओं के साथ-साथ बाहर के वक्ता भी शामिल होंगे। इनमें डा.भारत भूषण पाण्डेय आरा, डा. चन्द्रकांत चतुर्वेदी भभुआ, प्रो. नलिन श्याम कामिल मिर्जापुर शामिल हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।