लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा पर काशी के संतों में खुशी, जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कही बड़ी बात...

jitendranand
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर काशी के संत समाज में भी खुशी है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेन्द्रानंद सरस्वती ने केंद्र सरकार के इस ऐलान पर अपनी खुशी व्यक्त की। 

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने वीडियो जारी कर कहा कि राष्ट्रवाद के नायक लालकृष्ण आडवाणी ने ही भारतीय जनता पार्टी को 2 से 86 सीट फिर 86 से 119 और पुनः सत्ता में लाया। उन्होंने पालनपुर में हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक प्रस्ताव के जरिये श्री राम जन्मभूमि के मुक्ति का शंखनाद किया। सोमनाथ से लेकर के अयोध्या की रथ यात्रा का शुभारंभ किया। ऐसे जननायक और भारतीय राजनीतिक चिंतक और वरिष्ठ राजनेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत सरकार के द्वारा भारत रत्न का सम्मान दिया जा रहा है। ऐसे में अखिल भारतीय संत समिति इसका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करती है और यह विश्वास करती है कि आगे आने वाले दिनों में भी राष्ट्रवाद उन नायकों का सम्मान ऐसे ही बना रहेगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की। जिस पर बीजेपी के कई नेताओं ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं प्रधानमंत्री ने इसे लेकर ट्वीट भी किया। 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।'

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story