यूपी में द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने पर संतों ने जताया आभार, तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल में फिल्म बैन करने पर की भर्त्सना

वाराणसी। यूपी और एमपी में फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री किए जाने से काशी के संतों में हर्ष व्याप्त है। अखिल भारतीय संत समिति ने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ व शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया। वहीं पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु में फिल्म को प्रतिबंधित किए जाने पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया।
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि द केरला स्टोरी को यूपी व एमपी में करमुक्त किए जाने पर अखिल भारतीय संत समिति सीएम योगी आदित्यनाथ व एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करती है। तमिलनाडु, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया है। हम जानना चाहते हैं कि यह दोहरी मानसिकता और दोहरा मापदंड कब तक चलेगा। बीबीसी की स्टोरी देश में वैन किए जाने पर फ्रीडम पर स्पीच की दुहाई देने वाले अपने राज्यों में इस फिल्म को प्रतिबंधित कर रहे हैं।
कश्मीर फाइल, द केरला स्टोरी, ताशकंद फाइल, ये वो फिल्में हैं, जो भारत के विभिन्न राज्यों में हिंदू समाज पर होने वाले अत्याचार की सच्चाई से रूबरू कराती हैं। कहा कि संत समाज और युवा हिंदू इन बातों को समझने लगा है कि ऐसे राज्यों का दोहरा मापदंड किस तरह का है। उन्होंने फिल्म को प्रतिबंधित किए जाने से राज्यों के फैसले की भर्त्सना की।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।