गंगा की लहरों पर वाटर टैक्सी के संचालन के खिलाफ़ नाविक, स्मार्ट सिटी के नाम पर बेरोजगार करने की कही बात

वाराणसी। स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (Smart Transport Service Limited) के द्वारा पर्यटन नगरी काशी में वाटर टैक्सी (water taxi) के संचालन की कवायत की जा रही है। वाराणसी के अस्सी घाट से राजघाट तक वाटर टैक्सी के संचालन किए जाने की तैयारी है। ऐसे में वाटर टैक्सी के संचालन होने को लेकर नाविक समाज के लोगो में आक्रोश का माहौल है। नाविक इस स्मार्ट सिटी और स्मार्ट ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने और नाविकों को बेरोजगार करने की साजिश बता रहे है। वही सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड गंगा में वाटर टैक्सी चलाए जाने का पर्यटकों ने सराहनीय कदम बताया है।
वाराणसी में वाटर टैक्सी चलाए जाने को लेकर श्रद्धालु और पर्यटकों की माने तो वाटर टैक्सी चलने से सुरक्षित नौका विहार और बाबा श्री काशी विश्वनाथ का जल मार्ग से आसानी से जाकर दर्शन - पूजन में सुगम होगा। श्रद्धालुओं का कहना है कि वाटर टैक्सी को चलाया जाना जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का बहुत ही सराहनीय कार्य होगा। वही स्थानीय नाविकों की माने तो वह कई पुस्तों से श्रद्धालु और पर्यटकों को मौका विहार करा अपनी आजीविका चलाते रहे है। ऐसे में सरकार द्वारा वाटर टैक्सी चलाए जाने से उनके रोजगार पर असर होगा और उनके रोजी - रोटी पर संकट आ पड़ेगी। ऐसे में शासन - प्रशासन को सोचना चाहिए कि वह नाविक समाज को बेरोजगार करने के बजाए रोजगार को बढ़ावा दे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।