चेतगंज में साधु की हत्या, सभी हत्यारोपी धराए
वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र में एक साधु की कुछ नाबालिग लड़कों द्वारा हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में चेतगंज पुलिस की तत्परता से सारे हत्यारोपियों को तत्काल दौड़ाकर पकड़ लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही चेतगंज थाना पर डीसीपी काशी जोन, एडीसीपी काशी जोन और एसीपी चेतगंज पहुंच गये हैं और हत्यारोपियों से पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि जिसकी हत्या हुई है, उसका नाम पप्पू है और वह एक साधु है। न्यू कॉलोनी ककरमत्ता निवासी पप्पू की उम्र 30 वर्ष बताई गई है, वह दशाश्वमेध इलाके में भिक्षा मांगने का कार्य करता था। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन चेतगंज थाने पहुंच गये हैं, जिनका रो रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले चार पांच दिनों से हत्यारोपियों का इलाके में आतंक बढ़ गया था। बताया जा रहा है कि हाल फिलहाल में इन मनबढ़ नाबालिगों ने कइयों को ब्लेड से मार कर घायल कर दिया था।
इस संबंध में चेतगंज एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि चेतगंज स्थित शराब के ठेके के पास एक साधु वेशधारी व्यक्ति जिनका नाम पप्पू बताया गया है, वह बैठे हुए थे। इसी दौरान चार-पांच की संख्या में कुछ नाबालिग लड़के आए, जिनसे पप्पू की कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस दौरान पप्पू अचेत हो गये, जिन्हें तत्काल कबीरचौरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मारपीट करने वाले नाबालिगों को पकड़ लिया गया है, इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए इनकी गिरफ्तारी कर ली गई है। पूछताछ की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।