Saawan 2024: इस बार सावन में पड़ेंगे कई व्रत एवं त्योहार, 22 जुलाई से बम-बम होगी काशी, जानिए त्योहारों की तिथियां

saawan 2024
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सावन आते ही त्योहारों की लाइन लग जाती है। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में 18 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो कि 19 अगस्त तक रहेगा। वहीं 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार शुरू हो रहा है। इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, सावन में व्रतों व त्योहारों की झड़ियां लगने वाली हैं। आइये जानते हैं सावन में कौन-कौन से त्योहार पड़ने वाले हैं –

जानिए पूरी लिस्ट -

22 जुलाई – पहला सोमवार व्रत

23 जुलाई – पहला मंगला गौरी व्रत

27 जुलाई – कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

29 जुलाई – दूसरा सावन सोमवार व्रत

30 जुलाई – दूसरा मंगला गौरी व्रत

31 जुलाई – कामिका एकादशी व्रत

5 अगस्त – तीसरा सावन सोमवार व्रत

6 अगस्त – तीसरा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी

8 अगस्त – विनायक चतुर्थी

9 अगस्त – नाग पंचमी

12 अगस्त – चौथा सावन सोमवार व्रत

13 अगस्त – चौथा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी

16 अगस्त – पत्रदा एकादशी

19 अगस्त – रक्षा बंधन, पांचवां सावन सोमवार व्रत, सावन समाप्त। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story