रूस-यूक्रेन युद्ध की शांति के लिए अस्सी घाट पर यज्ञ, "विष मुक्त काशी" अभियान के तहत आयोजन, विश्व में अकाल मृत्यु रोकने की कामना
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के प्रिवेंटिव मेडिसिन विभाग के डॉ. सुनील कुमार ने अस्सी घाट पर बटुकों के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध की शांति के लिए विशेष यज्ञ का आयोजन किया। यह आयोजन "विष मुक्त काशी" अभियान के तहत हुआ, जिसका उद्देश्य विश्व में अकाल मृत्यु को रोकना और रोग दर को कम करना है।
यज्ञ में 12 बटुकों ने "गजेन्द्र मोक्ष" और "विष्णु सहस्रनाम" का जाप हजार बार किया, जिसमें रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच सौहार्द और विश्वास बढ़ने की कामना की गई। डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि इस युद्ध को एक वर्ष से अधिक हो चुका है और इसके परिणामस्वरूप दोनों देशों के नागरिक भय और असुरक्षा में जी रहे हैं। ऐसे में शांति की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
यह आयोजन राजगुरूमठ शिवालाघाट, रामजनकी मठ और ब्रह्मावेद विद्यालय के बटुकों के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का निर्देशन डॉ. सुनील कुमार ने किया, जबकि उनके छात्रों अंकित शर्मा और वैष्णव शर्मा ने आयोजन की व्यवस्था संभाली।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की थी, जहाँ उन्होंने युद्ध समाप्त करने और शांति स्थापित करने के लिए भारत की हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।