अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाएं, चुनावी रंजिश की घटनाओं को हल्के में न लें-डीसीपी काशी जोन

dcp

डीसीपी काशी जोन ने अधीनस्थों के साथ पुलिस लाइन में की अपराध समीक्षा बैठक

वाराणसी। पुलिस उपायुक्त काशी-जोन आरएस गौतम ने पुलिस लाईन सभागार में शनिवार को काशी-जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की। इस दौरान उन्होंने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने और चुनावी रंजिश की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रत्याशियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।

dcp kashi jon

गोष्ठी में डीसीपी ने सफेद पोश अपराधियों, आर्थिक अपराधियों, धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कहाकि अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट और जिला बदर की कार्यवाही की जाय। सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने और निगरानी करें। उन्होंने कहाकि हिस्ट्रीशीट में अपराधियों की रंगीन फोटो लगाई जाय। सक्रिय अपराधियों व माफियाओं की संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही करें। हाल ही में हुए नगर निकाय निर्वाचन-2023 चुनाव के प्रत्याशियों में वोट को लेकर चुनावी रंजिश की घटनाओं को गंभीरता से लें। सभी प्रत्याशियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय। इसके अलावा उन्होंने कहाकि जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत अतिक्रमण को हटाएं और सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखें। उन्होंने कहाकि अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसें। मुकदमों में वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी की जाय।

डीसीपी आरएस गौतम ने कहाकि क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति लाउडस्पीकर तेज आवाज में बजाता मिले या उसकी शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्रवाई करें। टॉप 10 अपराधियों का सत्यापन कर लें और उनके मुकदमों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाया जाय। एनसीआर की घटनाओं की जांच प्रत्येक दशा में 24 घंटे के अंदर पूर्ण कर लें। पुरस्कार घोषित, वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जाय। साइबर क्राइम के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाएं।

उन्होंने समस्त सहायक पुलिस आयुक्तों को अपने-अपने जोन में लम्बित विवेचनाओं का अतिशीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। चेन स्नैचिंग व छिनैती करनेवाले अपराधियों पर कड़ी नजर रखें। महिलाओं से सम्बंधित अपराधों की विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाय। समस्त थानों पर लगे सीसीटीवी को को यथाशीघ्र ठीक करवा लें। डीसीपी ने कहाकि  भीड़-भाड़, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन फूट पैट्रोलिंग की जाय। गोष्ठी में अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, सीटी स्टेशन के जीआरपी प्रभारी, उपनिरीक्षक एण्टी खनन भी रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story