पटना-कोटा एक्सप्रेस में आतंकवादियों के होने की अफवाह से मचा हड़कंप, कैंट स्टेशन पर डेढ़ घंटे ट्रेन रोककर हुई तलाशी

वाराणसी। पटना-कोटा एक्सप्रेस में आतंकवादी और संदिग्ध सामग्री होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। ट्रेन को कैंट स्टेशन पर रोककर डेढ़ घंटे तक सघन जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इस दौरान बम निरोधक दस्ता, एटीएस, आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस ने मिलकर पूरी ट्रेन की बारीकी से तलाशी ली। यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर उतारकर जांच की गई, जिससे वे सहमे नजर आए।
पीडीडीयूनगर स्टेशन से ट्रेन के छूटते ही कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि ट्रेन के अंतिम जनरल कोच और एसएलआर बोगी में आतंकी गतिविधियों से जुड़ी सामग्री है। शाम 4:55 बजे ट्रेन के कैंट स्टेशन पहुंचते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और पूरी ट्रेन की जांच शुरू कर दी। डेढ़ घंटे की गहन जांच के बाद जब कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, तो सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली।
आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव और जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्वीट कर ट्रेन में आतंकी सामग्री होने की सूचना दी थी। बाद में उक्त व्यक्ति ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। सघन जांच के बाद ट्रेन को शाम 6:30 बजे रवाना कर दिया गया।