दो दिवसीय दौरे पर काशी आयेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्वांचल के पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक, काशी विश्वनाथ, काल भैरव व संकटमोचन मन्दिर में करेंगे दर्शन-पूजन
संघ प्रमुख वाराणसी में कालभैरव, काशी विश्वनाथ व संकटमोचन में दर्शन पूजन करेंगे। इसके अलावा वह गाजीपुर के हथियाराम मठ में मां बुढ़िया देवी का दर्शन करेंगे। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर 30 जून को काशी आएंगे। संघ प्रमुख बाबा विश्वनाथ धाम जाएंगे और दर्शन पूजन के साथ बाबा का भव्य अभिषेक करेंगे।
मोहन भागवत रविवार को सिगरा स्थित संघ कार्यालय में पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और काशी में रात्रि प्रवास करेंगे। इसके बाद वह सोमवार की सुबह गाजीपुर में हथिया राम मठ में दर्शन पूजन के लिए रवाना होंगे। मोहन भागवत गाजीपुर में एक कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद पर रचित पुस्तक का लोकार्पण करेंगे। संघ प्रमुख क्षेत्र व प्रांत प्रचारक समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।