पाई-पाई जोड़ बहन की शादी के लिए जमा 19 लाख रुपया ऑटो से चोरी, एक सप्ताह बाद 15.50 लाख बरामद, चालक भी गिरफतार

VARANASI CRIME
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट के लंका थाने की पुलिस का सराहनीय कार्य सामने आया है। पुलिस ने यात्री का रुपयों से भरा बैग लेकर भागने वाले ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से चोरी के 15.50 लाख रुपए व घटना में प्रयुक्त ऑटो भी बरामद किया है। डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार व डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा ने संयुक्त रूप से घटना का खुलासा किया। 

गिरफ्तार अभियुक्त शरद सिंह चंदौली के बबुरी का रहने वाला है। उसे पुलिस ने लंका क्षेत्र के ट्रामा सेंटर के पीछे से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ित ने लंका थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि 3 अप्रैल को वह अपनी बहन की शादी के लिए ज़रूरी सामानों की खरीददारी के लिए एक बैग में 19 लाख रुपए नगद लेकर टेंगरा मोड से आटो पकड़कर BHU जा रहे थे। मालवीय गेट लंका पहुँचने पर आटो ड्राईवर ने उन्हें गाड़ी से उतार दिया और पैसे लेकर भाग निकला।  

अभियुक्त ने बरामदशुदा रुपयों के बारे में बताया कि उस दिन वह टेगरा मोड़ से मालवीय गेट थाना लंका पर आ रहा था। जिसमें एक यात्री टेंगरा मोड़ से लंका के लिए बैठे थे, जिनके पास एक बैग था। उस यात्री को उसने मालवीय गेट लंका के पास लाकर उतारा। इस दौरान यात्री का बैग ऑटो में ही छूट गया। मोटी रकम देखकर उसकी नियत ख़राब हो गई और वह ऑटो लेकर भाग निकला।

बताया कि बाद में एकान्त में जाकर देखा तो उस बैग कुल 19 लाख रुपये थे, जो पांच पांच सौ रुपये की गड्डियां थी, तब से वह आटो ट्रामा सेन्टर पीछे एक सुनसान जगह खड़ी कर दिया था और पैसों को ऑटो के सीट के नीचे छिपा दिया था। जिसमें से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये को ऑटो ड्राईवर ने खर्च कर दिया। बताया कि उसने साढ़े तीन लाख रुपए अपने पर कुछ कर्ज में खर्च कर दिए। और कुछ पैसे अपने खाने पीने में खर्च कर दिया। बचे हुए पन्द्रह लाख पचास हजार रुपए पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। 

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

गिरफ्तारी करने वाली टीम में लंका प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, एसआई अजय कुमार, चौकी प्रभारी नगवा, एसआई दुर्गेश सरोज, प्रभारी कमाण्ड सेण्टर,  हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार यादव,  कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला,  कांस्टेबल सूरज कुमार भारती, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल कृष्ण कांत पाण्डेय, कांस्टेबल अनिल प्रजापति, कांस्टेबल भुपेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील राय, सर्विलान्स सेल व कांस्टेबल अश्वनी सिंह, सर्विलान्स सेल प्रमुख रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story