ट्रेन से बछड़े को कटने से बचाने के लिए वंदे भारत पर किया पथराव, RPF ने भेजा जेल

vande bharat
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने वाले एक युवक को पड़कर जेल भेज दिया। इस युवक के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट बनारस पर बीते 2 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया गया था।

उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने मुखबिर की सूचना पर बनारस हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के बीच कच्ची सड़क लाइन के किनारे से आरोपी को रात 8 बजे गिरफ्तार किया। 

रेलवे पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रोहनिया के मड़ाव का निवासी है। उसका नाम राजन प्रजापति है। बताया कि 2 फरवरी को वंदे भारत ट्रेन से बछड़े को कटने से बचने के लिए पत्थर मारा था। जो ट्रेन के सामने वाले शीशे में जाकर लग गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story