बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस का रूट बदला, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रद्द

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लखनऊ स्टेशन पर कॉनकोर्स फाउंडेशन निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। वहीं पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन रायबरेली तक
24 फरवरी से 14 अप्रैल तक 15107/15108 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ के बजाय रायबरेली से किया जाएगा। इस दौरान ट्रेन की यात्रा यहीं समाप्त होगी।

इंदौर-पटना एक्सप्रेस का बदला रूट
इंदौर से 24, 26 फरवरी, 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 मार्च और 2, 7, 9, 14, 16, 21 व 23 अप्रैल को चलने वाली 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग (मानकनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद) के बजाय नए मार्ग (मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर-अयोध्या कैंट-जफराबाद) से चलेगी। इस दौरान ट्रेन लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर और जौनपुर सिटी की बजाय ऐशबाग, अयोध्या कैंट और जौनपुर स्टेशन पर रुकेगी।
इसी तरह, 1, 8, 15, 22, 29 मार्च और 5, 12, 19 अप्रैल को चलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस अब मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर की बजाय मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलेगी। इस दौरान लखनऊ की बजाय ऐशबाग स्टेशन पर ठहराव होगा।

पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द
अपरिहार्य कारणों से 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को 24 से 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।

Share this story