मकर संक्रांति के दिन वाराणसी में लागू रहेगा रूट डायवर्जन, घाटों की तरफ नहीं जाएंगे वाहन, जानिये कमिश्नरेट पुलिस का प्लान 

route diversion
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मकर संक्रांति के अवसर पर काशी में स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने प्लान तैयार किया है। घाटों की तरफ जाने वाले रास्तों पर चार पहिया व तीन पहिया वाहनों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। रूट डायवर्जन 14 जनवरी को भोर 4 बजे से 15 जनवरी की रात 10 बजे तक लागू रहेगा। 

इन मार्गों पर रहेगी पाबंदी 
 

- बैंक आफ बड़ौदा तिराहे से अस्सी की तरफ कोई तीन अथवा चार पहिया वाहन नहीं जाएगा। वाहन रविंद्रपुरी की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। 

- ब्राडवे होटल तिराहा से किसी भी वाहन को अग्रवाल के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को विजया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। वाहन जल संस्थान अथवा खोजवा होकर कमच्छा होकर रथयात्रा की तरफ जाएंगे। 

- भेलूपुर तिराहे से चार पहिया, तीन पहिया वाहनों को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को विजया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। 

- सोनारपुरा चौराहा से चार पहिया अथवा तीन पहिया वाहन गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहन भेलूपुर की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। 

- गुरुबाग तिराहा से कोई भी तीन पहिया, चार पहिया वाहन लक्सा होते हुए रामापुरा की तरफ नहीं जाएगा। वाहन नीमामाई व कमच्छा की तरफ डायवर्ट कर दिए जाएंगे। 

- गोदौलिया चौराहा से कोई भी वाहन मैदागिन, दशाश्वमेध की तरफ नहीं जाएगा। वाहनों को रामापुरा, सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। दो पहिया वाहनों को गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग में पार्क करा दिया जाएगा। 

- बेनिया तिराहा से किसी भी प्रकार से तीन पहिया अथवा चार पहिया वाहन को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। चार पहिया वाहनों को बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। तीन पहिया वाहनों को पियरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

- लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के चार/तीन पहिया वाहन को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को मलदहिया चौराहा व काशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

- मैदागिन चौराहे से किसी भी वाहन को थाना चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। चार पहिया/तीन पहिया व पैडल रिक्शा कबीरचौरा व विश्वेश्वरगंज की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। चार पहिया वाहनों को मैदागिन पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। 

- मच्छोदरी की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को विश्वेश्वरगंज तिराहा से आगे नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को गोलगड्डा तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। 

- भदउचुंगी से भैसासुर घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। वाहनों को रेलवे कालोनी के मैदान में पार्क कराया जाएगा। 

- सूजाबाद चौकी से सभी प्रकार के वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो लंका मैदान से रामनगर में पार्क कराए जाएंगे। 

ये रहेंगे नो ह्वीकल जोन 
सूजाबाद से राजघाट पुल, नमो घाट की तरफ। 
भदउचुंगी से राजघाट पुल व भैसासुर घाट की तरफ। 
कज्जाकपुरा कूड़ाघर से गोलगड्डा, विश्वेश्वरगंज की तरफ। 
गोलगड्डा से विश्वेश्वरगंज मैदागिन की तरफ। 
मैदागिन से बुलानाला, गोदौलिया की तरफ। 
अस्सी से रविदास घाट की तरफ। 
ब्राडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा, गोदौलिया की तरफ। 
काशिका तिराहा से पिपलानी तिराहा से मैदागिन चौराहे की तरफ। 
लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहे की तरफ। 

इन स्थानों पर रहेगी पार्किंग
सर्व सेवा संघ खाली मैदान में पार्किंग। 
पानी की टंकी के नीचे रेलवे के खाली मैदान में पार्किंग। 
भदऊ चुंगी के दाहिने तरफ रेलवे विभाग का मैदान पार्किंग। 
बसंता कालेज कट के सामने व पानी की टंकी के नीचे पार्किंग। 
मच्छोदरी पार्क पार्किंग। 
हरिश्चंद्र डिग्री कालेज के सामने पार्किंग। 
टाउनहाल मैदागिन पार्किंग। 
क्वींस कालेज का मैदान लहुराबीर पार्किंग। 
बेनिया बाग पार्किंग। 
मजदा सिनेमा पार्किंग लक्सा। 
गोदौलिया पार्किंग। 
अस्सी घाट पार्किंग। 
जजेज गेस्ट हाउस के बगल में खाली मैदान में पार्किंग सामने घाट। 
डुमराव बाग पार्किंग। 
कीनाराम आश्रम से लेकर रविंद्रपुरी रोड पर पार्किंग। 

- एंबुलेंस व शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। वहीं समस्त प्रकार के वाहन पास 14 व 15 जनवरी को निरस्त रहेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story