छठ पूजा के दौरान बनारस के प्रमुख मार्गों पर लागू रहेगा रूट डायवर्जन, जानिये कहां-कहां रहेगी पाबंदी
वाराणसी। डाला छठ के मद्देनजर इन दिनों बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। इससे यातायात जाम की स्थिति पैदा हो रही है। इसको देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने छठ पूजा के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया है। इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। अपर पुलिस आयुक्त यातायात के आदेशानुसार गोदौलिया, बेनिया, गुरुबाग समेत अन्य इलाकों में आटो-टोटो व चार पहिया वाहनों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी।
जानिये किन-किन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन
- आटो-टोटो लहुराबीर से बेनियाबाग तक आएंगे। इसके बाद यहां से मुड़कर पियरी की तरफ से होते हुए कबीरचौरा जाएंगे।
- त्योहार के मद्देनजर बेनिया-पियरी एक दिशा मार्ग के रूप में रहेगा। कबीरचौरा से बेनिया की तरफ वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा।
- चार पहिया वाहनों को बेनिया से रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें बेनिया पार्किंग में ही पार्क करा दिया जाएगा।
- मैदागिन से गोदौलिया चौराहा के बीच आटो-टोटो व पैडल रिक्शा का आवागन प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उन्हें टाउन हाल पार्किंग व मजदा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
- गुरुबाग की तरफ से आने वाले आटो-टोटो गुरुबाग से दाये मुड़कर नीमा माई होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
- भेलूपुर से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा आने वाले आटो-टोटो को डा. विपिन बिहारी इंटर कालेज के पास ही रोक दिया जाएगा। इसके आने जाने की अनुमति नहीं होगी।
- भेलूपुर से सोनापुरा की तरफ और ब्राडवे से अग्रवाल तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा।
- जंगमबाड़ी से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी।
- अस्सी चौराहा और नगवां चौराहा से संत रविदास घाट की तरफ जाने वाले वाहनों को भी नियंत्रित किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।