मौनी अमावस्या पर शहर में रूट डायवर्जन, जानिये किन मार्गों पर रहेगी पाबंदी
वाराणसी। मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से शहर में विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। खासतौर से गंगा घाटों वाले इलाकों में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। ताकि जाम की स्थिति न पैदा होने पाए। पुलिस सतर्क दृष्टि बनाए हुए है। रूट डायवर्जन प्लान सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगा।
इन मार्गों पर पाबंदी
- मैदागिन से चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को मैदागिन से आगे नही जाने दिया जाएगा।
- लक्सा की तरफ से रामापुरा, गोदौलिया वाले सभी प्रकार के वाहनों को गुरुबाग तिराहा से दाएं मोड़ दिया जाएगा।
- लहुराबीर से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को बेनिया तिराहे से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को पियरी- कबीरचौरा की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
- बेनियाबाग से आगे भीड़ का दबाव बढ़ने पर वाहनों को लहुराबीर चौराहे से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को भेलूपुर थाना मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा।
- इसी तरह से भेलूपुर थाना से रेवड़ी तलाब होकर रामापुरा जाने वाले सभी प्रकार के वाहन तिलभांडेश्वर से आगे ले जाना प्रतिबंधित होगा।
- भदऊंचुंगी से भैसासुर घाट व राजघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा।
- गोलगड्डा तिराहे से कोई भी वाहन विशेश्वरगंज तिराहा होते हुए भैसासुर घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- चंदौली, पड़ाव की तरफ से राजघाट पुल होकर वाराणसी शहर आने वाले वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
एंबुलेंस, फायर बिग्रेड के वाहन और शव वाहन सभी प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे। समस्त प्रकार के वाहन पास नौ जनवरी को निरस्त रहेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।