वाराणसी में रथयात्रा मेले को लेकर रूट डायवर्जन, इन मार्गों वाहनों का नहीं होगा आवागमन, भारी वाहनों पर पाबंदी
वाराणसी। सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी काशी में 26 जून से 30 जून तक सुप्रसिद्ध रथयात्रा मेला आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने भ्रमण कर व्यवस्था देखी। उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह डायवर्जन हर दिन अपराह्न 4:00 बजे से अगले दिन सुबह 3:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

आम यातायात के लिए डायवर्जन व्यवस्था
1. बीएचयू और भेलूपुर से रथयात्रा आने वाले वाहन
इन मार्गों से आने वाले सभी वाहनों को कमच्छा मोड़ से साई मंदिर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह वाहन आकाशवाणी चौराहे से होते हुए महमूरगंज के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
2. लक्सा से रथयात्रा की ओर आने वाले वाहन
इन वाहनों को गुरूबाग तिराहे से नीमामाई तिराहा की ओर मोड़ा जाएगा। वहां से ये वाहन कमच्छा तिराहे होते हुए अपने निर्धारित गंतव्यों की ओर रवाना होंगे।
3. सिगरा से रथयात्रा की ओर जाने वाले वाहन
सिगरा चौराहे पर ही इन्हें रोका जाएगा और इनका मार्ग महमूरगंज अथवा सोनिया पुलिस चौकी की तरफ मोड़ दिया जाएगा, जिससे वे वैकल्पिक रास्तों से गंतव्य तक पहुंच सकें।
4. महमूरगंज चौराहे से रथयात्रा की ओर जाने वाले वाहन
ऐसे सभी वाहनों को आकाशवाणी तिराहे से सिगरा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
5. वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
रथयात्रा के आस-पास के क्षेत्र जैसे सिगरा चौराहा, आकाशवाणी और नीमामाई तिराहा के निकट कार, ऑटो, ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल और पैडल रिक्शा को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा कराया जाएगा।
6. आपातकालीन सेवाओं को छूट

भारी वाहनों के लिए विशेष प्रतिबंध
भीड़भाड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों जैसे ट्रक आदि के लिए सख्त प्रतिबंध और वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं:
1. मंडुवाडीह तक आने वाले भारी वाहन
ये वाहन नो-एंट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनियां, चांदपुर और मुढ़ैला होते हुए मंडुवाडीह पहुंच सकेंगे।
2. सिगरा तक आने वाले भारी वाहन
इनके लिए मार्ग मोहनसराय, रोहनियां, चांदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन और मलदहिया होकर सिगरा तक तय किया गया है।
3. हरहुआ अथवा बाबतपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन
यह वाहन सिगरा, मलदहिया, चौकाघाट, ताड़ीखाना पुलिस लाइन चौराहा, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना होते हुए हरहुआ या बाबतपुर जा सकते हैं।
4. प्रतिबंधित क्षेत्र
मंडुवाडीह से आने वाले किसी भी प्रकार के वाहन को आकाशवाणी तिराहे से रथयात्रा चौराहे तक जाने की अनुमति नहीं होगी। इसी प्रकार सिगरा से रथयात्रा की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।
एम्बुलेंस और शव वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। उन्हें डायवर्जन के तहत नहीं रोका जाएगा।





