एक घंटे में 6 हजार यात्री करेंगे यात्रा, आंधी में भी चलता रहेगा गंडोला, सुगम और सुरक्षित होगा रोपवे का सफर 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हर दो मिनट पर यात्रियों को गंडोला मिलता रहेगा। एक घंटे में रोपवे से लगभग 6 हजार लोग सफर करेंगे। 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही आंधी में भी गंडोला चलता रहेगा। वाराणसी रोपवे के पहले चरण का 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है। मई तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रोपवे शुरू होने के बाद वाराणसी में परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा और जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। 

सुरक्षित और सुगम होगा सफर 
वाराणसी रोपवे का सफर सुरक्षित और सुगम होगा। आंधी, बारिश और कोहरा में भी गंडोला चलता रहेगा। रोपवे के अधिकारियों की मानें तो 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली आंधी में भी गंडोला सुरक्षित तरीके से चलता रहेगा। ऐसे में यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। 

रथयात्रा पर होगी पार्किंग 
रोपवे के गंडोला की पार्किंग रथयात्रा पर होगी। पूरे दिन चलने के बाद रात में गंडोला की पार्किंग रथयात्रा पर की जाएगी। इसके लिए यहां पार्किंग बन रही है। गंडोला के अंदर सौर ऊर्जा से जलने वाली लाइटें लगाई जाएंगी। गंडोला सौर ऊर्जा से लैस रहेंगे।

Share this story