टल सकता है रोपवे का ट्रायल: जिलाधिकारी का आदेश भी बेअसर, सावन से पहले नहीं हो पाई यूटिलिटी शिफ्टिंग
बताया जा रहा है कि बारिश के चलते रोपवे निर्माण कार्य की गति धीमी हो गई है। गिरजाघर पर होने वाले निर्माण कार्य के लिए न सीवर और पेयजल की पाइप लाइन हटाई गई है और ना ही बिजली के पोल हटाए गए हैं। अब इसका असर रोपवे के ट्रायल पर भी पड़ेगा।
आशंका जताई जा रही है कि सितंबर में होने वाला ट्रायल टल सकता है। कैंट, काशी विद्यापीठ और गोदौलिया में रोपवे स्टेशन के निर्माण कार्य कराया जा रहे हैं। पहले चरण का काम 2025 तक पूरा किया जाना है। इसके तहत कैंट से रथयात्रा के बीच ट्रायल रन सितंबर में करने की तैयारी है। इसके बाद देव दीपावली पर नवंबर से चालू करने की योजना है।
एनएचएलएमएल के अधिकारियों के अनुसार, रोपवे का काम चल रहा है। बारिश के दौरान कुछ व्यवधान आया है। यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम बाकी है। इस वजह से ट्रायल पर असर पड़ सकता है। जलकल, जल निगम, बिजली विभाग के अधिकारियों संपर्क किया गया है। यहां यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम होना है। जो अब तक शुरू नहीं हो सका है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।