टल सकता है रोपवे का ट्रायल: जिलाधिकारी का आदेश भी बेअसर, सावन से पहले नहीं हो पाई यूटिलिटी शिफ्टिंग

ropeway in kashi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। एक ओर जहां रोपवे के निर्माण को लेकर अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। पिछले दिनों जिलाधिकारी ने भी निरीक्षण कर सावन से पहले ही यूटिलिटी शिफ्टिंग के निर्देश दिए थे। अब जबकि सावन आने में महज 2-3 दिन ही शेष हैं, लेकिन अभी तक इसकी यूटिलिटी शिफ्टिंग नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि बारिश के चलते रोपवे निर्माण कार्य की गति धीमी हो गई है। गिरजाघर पर होने वाले निर्माण कार्य के लिए न सीवर और पेयजल की पाइप लाइन हटाई गई है और ना ही बिजली के पोल हटाए गए हैं। अब इसका असर रोपवे के ट्रायल पर भी पड़ेगा।

ropeway in varanasi

आशंका जताई जा रही है कि सितंबर में होने वाला ट्रायल टल सकता है। कैंट, काशी विद्यापीठ और गोदौलिया में रोपवे स्टेशन के निर्माण कार्य कराया जा रहे हैं। पहले चरण का काम 2025 तक पूरा किया जाना है। इसके तहत कैंट से रथयात्रा के बीच ट्रायल रन सितंबर में करने की तैयारी है। इसके बाद देव दीपावली पर नवंबर से चालू करने की योजना है।

country's first public transport ropeway work will start soon in Varanasi

एनएचएलएमएल के अधिकारियों के अनुसार, रोपवे का काम चल रहा है। बारिश के दौरान कुछ व्यवधान आया है। यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम बाकी है। इस वजह से ट्रायल पर असर पड़ सकता है। जलकल, जल निगम, बिजली विभाग के अधिकारियों संपर्क किया गया है। यहां यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम होना है। जो अब तक शुरू नहीं हो सका है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story