रोपवे ने बढ़ाई राहगीरों की परेशानी, मिट्टी के सिल्ट से सड़क पर चलना हुआ दुश्वार

Cns
WhatsApp Channel Join Now
रिपोर्ट : राजेश अग्रहरी, संवादाता
वाराणसी। जनपद में बन रहे देश का पहला रोपवे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का निर्माण कार्य बेहद ही तेजी से किया जा रहा है। कैंट रेलवे स्टेशन और भारत माता मंदिर के समीप युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। इन सबके बीच कार्य के दौरान लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी से रोपवे कार्य से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Vns
 रोपवे कार्य के दौरान निकल रहे मिट्टी कैंट रेलवे स्टेशन मार्ग पर पूरी तरह सिल्ट के रूप में जम गया है। जिसके कारण लोगो को सड़क पर चलने में काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगो की माने तो रोपवे के कार्य के दौरान निकल रहे मिट्टी सड़क पर जम गया है। जिसके कारण सड़क जर्जर हो गया है। वही व्यस्त मार्ग होने की वजह से लगातार वाहनों का आवाहन होता है , कई स्थानों पर सड़क में गढ्ढे हो गए है। 
Vns
लोगो की माने तो मिट्टी के सिल्ट से जहां एक तरफ लोगो को आने -जाने में दिक्कतों का समाना करना पड़ता है, तो वही दूसरी ओर धूल की वजह से सांस लेना दुश्वार हो गया है। कैंट स्टेशन के समीप रहने वाले लोगो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि धूल की वजह से क्षेत्र में बीमारी फैल रही है, लेकिन अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे है। यदि जल्द इस समस्या को दूर नही किया जाएगा, तो आने वाले दिनों में पूरे क्षेत्र में बीमारी फैलाने का डर है।
Vns
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story