वाराणसी में रोपवे निर्माण, बंद कर दी सड़क की एक लेन, अभी सीवर, बिजली और पेयजल पाइप लाइन की नहीं हो सकी शिफ्टिंग
वाराणसी। शहर में रोपवे निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। कार्यदायी संस्था की ओर से शहर के सबसे व्यस्ततम गिरिजाघर चौराहे पर सड़क की एक लेन पिछले दो माह से बंद रखी गई है, लेकिन अभी तक सीवर, बिजली और पेयजल पाइपलाइन की शिफ्टिंग का काम नहीं हो सका है। इसके चलते काम को रफ्तार नहीं मिल पा रही है। वहीं एक लेन बंद होने से भीषण जाम लग रहा है।
कार्यदायी संस्था की ओर से सावन से पहले ही खोदाई कराकर काम शुरू करा दिया गया था, लेकिन बिजली, सीवर और पेयजल की शिफ्ट का काम अभी चल ही रहा है। सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ी तो भीषण जाम की समस्या पैदा हो गई थी। दो माह बीतने के बाद भी गिरिजाघर पर पिलर निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका है।
जिस रफ्तार से काम चल रहा है, उससे यह कहा जा सकता है कि अभी दो माह तक सड़क की एक लेन पर आवागमन शुरू होने की उम्मीद नहीं है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों की मानें तो अभी तक सीवर, जलकर और बिजली विभाग ने शिफ्टिंग ही नहीं की। इस वजह से पिलर निर्माण कार्य अटका हुआ है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।