बनारस में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या खदेड़े गए, अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त कर लगाया जुर्माना 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की टीम ने शनिवार को अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से रह रहे रोंहिग्या को हटाकर सफाई कराई गई। वहीं अतिक्रमणकारियों पर भी कार्रवाई की गई। उनका सामान जब्त करने के साथ ही जुर्माना भी लगाया गया। कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। 

जोनल अधिकारी इन्द्रविजय यादव, गुलाम औलिया अतिक्रमण विभाग, उनकी टीम और प्रवर्तन दल के सहयोग से मरी माता, चौकाघाट, मकबूल आलम रोड, पुलिस लाइन, सर्किट हाउस, भोजुबीर, गिलट बाजार होते हुए तरना ब्रिज तक वापस भोजूबीर सर्किट हाउस,  जेपी मेहता इंटर कॉलेज, सेंट्रल जेल, लहरतारा, मंडुवाडीह चौराहा तक घोषणा करके नाली और सड़क पटरी को खाली करवाया गया। कुछ दुकानदारों को जुर्माना भी किया गया। वहीं जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन जेके आनंद के नेतृत्व में अतिक्रमण विभाग और प्रवर्तन दल के सहयोग से मंडुवाडीह चौराहा,  BLW, भिखारीपुर और सुंदरपुर , लंका, रविदास गेट तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान घोषणा कर ठेला पटरी न लगाने के लिए सूचित किया गया।

नले

जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में चौकाघाट लकड़ी मंडी,  संपूर्णानंद विश्वविद्यालय, लहरतारा, बेनिया बाग, नई सड़क होते हुए गोदौलिया तक वापस कैंसर हॉस्पिटल लहरतारा तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। घोषणा करके ठेला और पटरी व्यवसाइयों को सड़क और पटरी को खाली करने के लिए सूचित किया गया। अन्यथा की स्थिति में सामान जब्त करते हुए जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। चौकाघाट और आंध्र पुल फ्लाइओवर के नीचे अवैध रूप से रहने वाले रोहिंग्या  को हटाकर साफ़ सफ़ाई करवाया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story