सांसद आदर्श गांव कुरहुआ में रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने ₹4.30 करोड़ की योजनाओं का किया भूमि पूजन व शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विधानसभा रोहनिया क्षेत्र में विकास की गति को और तेज करते हुए डॉ. सुनील पटेल ने शुक्रवार को सांसद आदर्श गांव कुरहुआ में ₹4 करोड़ 30 लाख की लागत से कराए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत हवन-पूजन के साथ भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।

क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास करना उनका मुख्य ध्येय है। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सांसद आदर्श गांव के रूप में कुरहुआ को आदर्श मॉडल के तौर पर विकसित किया जा रहा है।

गांव में होंगे बहुआयामी विकास कार्य
सहायक अभियंता अरुण कुमार राय ने जानकारी दी कि गांव के विकास के लिए 3800 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क, 3200 मीटर सीवर लाइन, 480 मीटर आरसीसी नाली का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही 5 हाई मास्ट लाइट, 20 सोलर लाइट, 10 डस्टबिन, पेयजल उच्चीकरण कार्य, 10 सीसीटीवी कैमरे, 11 साइनेज, प्रधानमंत्री सामुदायिक भवन एवं बारात घर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का भी शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के लिए लगभग 30 प्रतिशत धनराशि प्राप्त हो चुकी है।

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की रही मौजूदगी
भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, प्रदेश महासचिव डॉ. उमेश पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, अवर अभियंता राजेश कुमार, श्यामबली पटेल, राजकुमार वर्मा, आदर्श पटेल, अवधेश प्रधान, रमेश पटेल, लालचंद पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने क्षेत्र के विकास कार्यों की सराहना करते हुए सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों को सकारात्मक बताया।

Share this story