रोहनिया : शहाबाबाद बाजार में नीम के पेड़ से टकराया डीजे लदा वाहन, संचालक की मौत, दो घायल

vns

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के शहावाबाद बाजार में रविवार की देर रात डीजे मैजिक वाहन सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकराई जिससे डीजे संचालक की मौत हो गई। इसके अलावा चालक समेत दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।

राजातालाब थाना क्षेत्र के अफजलपुर असवारी निवासी रवि कुमार (23) व महेश (20), भीमचंडी के मनीष उर्फ मंगरू (19) वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे बजाते हैं। रात में शादी समारोह से डीजे बजाकर घर लौट रहे थे। शहावाबाद बाजार में पहुंचे थे कि अचानक मैजिक वाहन अनियंत्रित हो गई। बताया जाता है कि उस समय सभी नशे की हालत में थे। चालक रवि कुमार बेतरतीब ढंग से मैजिक चला रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित मैजिक सड़क किनारे नीम के पेड़ में टकराकर पलट गई। उसमें तीनों दब गये। पेड़ से मैजिक के टक्कर की आवाज और घायलों की  चीख, पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला। 


सूचना पर कुछ देर  बाद पुलिस पहुंची और घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने डीजे संचालक मनीष उर्फ छांगुर को मृत घोषित कर दिया। जब मनीष के परिजनों को उसके मौत की सूचना मिली तो कोहराम मच गया। तीन भाई और दो बहनों में छोटा मनीष डीजे संचालन के साथ ही सब्जी की दुकान भी लगाता था। मां जड़ावती ने जब बेटे का शव देखा तो बेहोश हो गई। घायल रवि और महेश का बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में इलाज कराया जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story