महिलाओं के गले से चैन स्नेचिंग करने वाले शातिर को पुलिस ने दबोचा, चोरी, डकैती समेत कई मामले हैं पहले से दर्ज, पुलिस ने रखा था 25 हजार का ईनाम

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कमिश्नरेट चितईपुर थाना पुलिस व एसओजी को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट और विभिन्न आपराधिक घटनाओं में लिप्त 25 हजार के इनामिया को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त शेरु खान (40 वर्ष) पुत्र चुन्ने खान उर्फ मुस्ताक अहमद, निवासी काजीपुरा, गोदौलिया, वाराणसी को बजरडीहा चौकी के पास से पकड़ा गया। शेरु ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने साथी विनोद भारती के साथ मिलकर 27 जुलाई 2024 को सुबह विश्वनाथपुरी कॉलोनी, नासिरपुर, सुसुवाही, चितईपुर में एक महिला के गले से सोने की चेन छीनी थी। विनोद ने वह चेन बेच दी और शेरु को 4000 रुपये हिस्से में मिले थे, जिसमें से 1800 रुपये खर्च हो गए और बाकी 2200 रुपये उसने अपने ससुराल में छिपाकर रखे थे।

इसके अलावा, उसने 25 जुलाई 2024 को रोहनिया क्षेत्र में एक और महिला की चेन छीनने की बात भी स्वीकार की। दोनों घटनाओं को अंजाम देने के बाद शेरु वाराणसी से सूरत भाग गया और बीच-बीच में छिपते हुए वाराणसी आता-जाता रहा। योजना के अनुसार, चोरी की मोटरसाइकिल से वे महिलाओं को निशाना बनाते थे। विनोद बाइक चलाता था और शेरु महिलाओं के गले से चेन खींचता था। 

गिरफ्तार अभियुक्त शेरु खान उर्फ राजू उर्फ हमीद दशाश्वमेध थाना अंतर्गत गोदौलिया काजीपुरा का रहने वाला है। पुलिस उसे बजरडीहा के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 2200 रुपए नगदी बरामद किये हैं। लूटी गई चेन पहले से ही गिरफ्तार सह अभियुक्त विनोद भारती से बरामद की जा चुकी है।  शेरु खान पर कई संगीन अपराध दर्ज हैं, जिनमें चोरी, डकैती, और पुलिस पर हमला शामिल हैं। वाराणसी कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कुल 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चितईपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र, एसआई संदीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी चितईपुर, हेड कांस्टेबल राकेश सिंह, कमलेश सिंह, कांस्टेबल सूरज सिंह, कमलकिशोर, महिला कांस्टेबल मिनाक्षी शामिल रहे। वहीँ पुलिस की सहयोगी टीम में एसओजी टीम व सर्विलांस सेल से कांस्टेबल अश्विनी कुमार सिंह शामिल रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story