रोहनिया विधायक ने 22 करोड़ की लागत से 52 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास, MLC हंसराज विश्वकर्मा ने काटा फीता

rohaniya
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये की लागत से 52 विकास योजनाओं का शिलान्यास समारोह मंगलवार को कंदवा चितईपुर स्थित मां बसंती वाटिका में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल, और विशिष्ट अतिथि, एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से हवन पूजन के साथ शिलापट्ट का अनावरण और फीता काटकर इन योजनाओं की आधारशिला रखी।

rohaniya

विधायक डॉ. सुनील पटेल ने बताया कि रोहनिया विधानसभा के ककरमत्ता वार्ड में 4, करौंदी वार्ड में 7, शिवदासपुर वार्ड में 6, मडुवाड़ीह वार्ड में 4, सीर गोवर्धन वार्ड में 9, सुसुवाही वार्ड में 2, मड़ौली वार्ड में 1, सुजाबाद वार्ड में 5, और छित्तूपुर वार्ड में 4 इंटरलॉकिंग कार्यों सहित कुल 10 वार्डों में 52 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। 

rohaniya

उन्होंने इन सभी परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि हंसराज विश्वकर्मा ने लोगों को सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और उनकी महत्ता पर प्रकाश डाला।

rohaniya

कार्यक्रम का संचालन सुसुवाही के पार्षद सुरेश पटेल 'गुड्डू' और कमलेश पाल ने किया। इस अवसर पर अपना दल एस के जिलाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोनू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, प्रवेश पटेल, राजकुमार वर्मा, पार्षद सुशीला देवी, श्याम भूषण शर्मा, गोपाल पटेल, अजय बिंद, रविंद्र सोनकर, राजेश कन्नौजिया, रामसिंह उर्फ कल्लू यादव, सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू, महेंद्र पटेल, मोतीलाल पटेल, शांति, गीता, अंजलि, सुरेश प्रधान सहित डूडा के अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

rohaniya
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story