रोहनिया : जाफराबाद गांव के सामने ट्रेन से कटकर भुल्लनपुर की युवती की मौत

jafrabad

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव के सामने नई दिल्ली से वाराणसी को जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर 30 वर्षीया युवती की मौत हो गई। शनिवार को लोगों ने युवती की कटी लाश देखी तो आसपास के लोगों को सूचना दी।

कुछ ही देर में भीड़ जुट गई। बाद में महिला की पहचान भुल्लनपुर निवासिनी निशा वर्मा के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी तो रोते-बिलखते पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चर्चा है कि पारिवारिक कलह के कारण महिला ने खुदकुशी कर ली। इस घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है। युवती घर से लापता थी और परिवारवाले उसकी तलाश कर रहे थे। जब उन्हें जाफराबाद में लाश मिलने की सूचना मिली तो पहुंचे और शव की शिनाख्त की।

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story