मिर्जामुराद में दरोगा का मोबाइल छीनकर फरार हो गए लुटेरे, पुलिस पर उठे सवाल

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में बुधवार की देर रात नकाबपोश लुटेरे दरोगा का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। वहीं दो अन्य लोगों को निशाना बनाया। घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। इसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहली वारदात मिर्जामुराद क्षेत्र के डंगहरिया गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जहां छतेरी गांव निवासी भाजपा नेता अरुण तिवारी से तीन नकाबपोश बदमाशों ने बाइक से आते हुए मोबाइल लूटा और राजातालाब की ओर भाग निकले। इसके कुछ ही देर बाद, उसी स्थान के पास भदोही जिले के औराई निवासी अभिषेक श्रीवास्तव से भी लुटेरों ने पीछे से आकर मोबाइल छीन लिया।
तीसरी घटना रूपापुर ओवरब्रिज पर घटी, जहां प्रयागराज में तैनात दरोगा अश्विनी मौर्या मोबाइल पर बात करते हुए वाराणसी की ओर जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से आए बदमाशों ने उनका भी मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए।
तीनों पीड़ितों ने मिर्जामुराद थाने में घटना की सूचना दी। लेकिन, हैरानी की बात यह रही कि पुलिस ने छिनैती की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय मोबाइल ‘गुमशुदगी’ में दर्ज कर ली और पीड़ितों को मोबाइल मिलने का आश्वासन देकर वापस भेज दिया।
लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल है और लोग पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द लुटेरों की गिरफ्तारी की जाए और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए।