वाराणसी में सकुशल संपन्न हुई आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा, डीएम ने परीक्षा केंद्र का लिया जायजा
वाराणसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को वाराणसी जनपद के 82 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 39,888 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 19,622 (49.19%) अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।
परीक्षा की निगरानी और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता में कोई कमी न आने पाए।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने कंप्यूटर कक्ष में जाकर परीक्षा कक्षों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सभी कक्षों में सुचारु निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया। परीक्षा रविवार को एकल पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई थी। जिलाधिकारी पूरे समय परीक्षा की स्थिति पर नजर बनाए रहे और फोन के माध्यम से भी जिले के अन्य परीक्षा केंद्रों की अपडेट लेते रहे।
परीक्षा को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए थे। प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं सह व्यवस्थापकों की तैनाती की गई थी। जिलाधिकारी ने पहले ही निर्देश दिए थे कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली। प्रशासन की सतर्कता और समुचित योजना के चलते यह परीक्षा जिले में पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। प्रशासन की इस सक्रियता और कड़ी निगरानी से यह सुनिश्चित हुआ कि सभी अभ्यर्थियों को निष्पक्ष और सुरक्षित परीक्षा वातावरण मिला, जिससे अभ्यर्थियों और अभिभावकों में भी संतोष देखा गया।

