पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को नि:शुल्क सेंटर तक ले जाएंगी रोडवेज बसें, जानिए क्या है तैयारी

Gaurav Vemra roadways gm
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। यूपी पुलिस भर्ती-2023 परीक्षा के अभ्यर्थियों को मुफ्त बस सेवा दी जाएगी। परीक्षार्थियों को उनके एग्जाम सेंटर तक रोडवेज बसें नि: शुल्क ले जाने का काम करेंगी। इसकी जानकारी वाराणसी रोडवेज स्टेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने दी। 

गौरव वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार सभी पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों को निशुल्क बस सेवा देने का आदेश प्राप्त हुआ है। इसके तहत कि जो भी परीक्षार्थी यहां आएंगे। उन्हें उनके परीक्षा केंद्र तक नि:शुल्क पहुंचाया जायेगा। वाराणसी के अंतर्गत जौनपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर सेंटर आते हैं, जहां सेंटर्स तक बच्चों को पहुँचाने की जिम्मेदारी वाराणसी रोडवेज की है। इसके लिए शासन के ओर से बसों की संख्या भी बढ़ाई गई है। 

गौरव वर्मा ने आगे बताया कि वाराणसी प्रशासन से बात करके इसके लिए तैयारी की जा रही है। बताया कि बनारस में जितने लोग आ रहे हैं, उनके लिए बस दी गई हैं। छात्रों के एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी लेकर उन्हें फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ-साथ बस स्टेशन पर भी एक केंद्र बना दिया गया है कि जो बच्चे यहां आ रहे हैं, उनको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story