आपके घर तक जाएगी रोडवेज बस, कराएगी अयोध्या भ्रमण, यहां से कराएं बुकिंग
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी से प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या भ्रमण पर जाने वालों के घर तक रोडवेज बस आएगी। उन्हें पूरे दिन अयोध्या का भ्रमण कराकर शाम तक वापस काशी पहुंचा देगी। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का लोकार्पण होने वाला है। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र ने यह सुविधा शुरू की है। इसका लाभ लेने के लिए लोगों को रोडवेज डिपो से बस की बुकिंग करानी होगी।
जो भी लोग अपने दोस्त, परिवार व ग्रुप के साथ अयोध्या भ्रमण करने जाना चाहते हैं, दो दिन पहले संबंधित एआरएम से संपर्क कर पांच हजार रुपये और आधार कार्ड की छाया प्रति जमा कर बस की बुकिंग करा सकते हैं। संबंधित डिपो के बस अड्डे से अथवा अपने घर के पास, जहां तक बस जा सकती है, वहां से यात्रा शुरू की जा सकती है। सुबह बस लेकर जाएगी और शाम को वापस पुनः उसी स्थान पर लाकर छोड़ देगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही किलोमीटर की दर से किराया निर्धारित किया जाएगा। वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने काशी अयोध्या रूट का सर्वे कर लिया है।
हर 15 मिनट के अंतराल पर अयोध्या जाएंगी बसें
अयोध्या श्रीराम दिर उद्घाटन के मौके पर काशी से हर 15 मिनट पर साधारण बसें और एक-एक घंटे पर एसी बसों का संचालन किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार सामान्य दिनों में अयोध्या रूट पर एक-एक घंटे के अंतराल पर बसें चलाई जाती हैं। इसे और कम करते हुए 30-30 मिनट की अवधि पर करने का लक्ष्य रखा गया है। 15 से 22 जनवरी के मध्य इस रूट पर हर 15 मिनट पर रोडवेज बसें चलाई जाएंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।