रोडवेज बस स्टैंड पर बैरिकेडिंग कर टोटो-आटो के लिए बनेगी अलग लेन, ध्वस्त कराई जाएंगी दुकानें
- पुलिस कमिश्नर ने यातायात व्यवस्था को लेकर मातहतों संग की मीटिंग
- पिछले सप्ताह तय किए गए टार्गेट की हुई समीक्षा, कारक चिह्नित
- अन्य विभागों के कारकों के शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने यातायात व्यवस्था को लेकर बुधवार को मातहतों संग मीटिंग की। इस दौरान पिछले सप्ताह तय किए गए टार्गेट की समीक्षा की गई। वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अहम निर्णय लिए गए। इसके अनुसार लहरतारा से रोडवेज बस स्टैंड रोड पर सड़क के किनारे लोहे की बैरिकेडिंग कराकर आटो व टोटो के लिए अलग लेन तैयार किया जाएगा। वहीं गोदौलिया से दशाश्वमेध तक मार्ग से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
मीटिंग में प्रमुख मार्गों पर यातायात में बाधक बने कारकों को चिह्नित किया गया। 33 स्थानों पर पीडब्ल्यूडी, 36 स्थानों पर बिजली विभाग और 8 स्थानों पर नगर निगम से संबंधित कारक चिह्नित किए गए। यथाशीघ्र इनका समाधान कराने की रणनीति बनी। लहरतारा से रोडवेज बस स्टैंड तक अतिक्रमण करने वाले प्रतिष्ठान भी ध्वस्त कराए जाएंगे।
यातायात में बाधक बन रहे बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर, चौराहों व मार्गों पर स्थायी, अस्थाई अतिक्रमण, चौराहों-तिराहों के विस्तारीकरण, पार्किंग व्यवस्था, जेब्रा लाइन, सड़कों के रखरखाव, जलभराव आदि की समस्याओं पर चर्चा की गई। मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था एस चन्नप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, पुलिस उपायुक्त यातायात हृदयेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण केके सिंह, जल निगम, बिजली विभाग, रोडवेज, स्मार्ट सिटी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।