जयंती से पूर्व दुरुस्त होंगी रविदास मंदिर तक जाने वाली सड़कें, जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

ravidas jayanti
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सीरगोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर पर जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने दौरा कर तैयारियों की जानकारी ली। इसके साथ ही रविदास जयंती के पूर्व मंदिर परिसर व उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान इस दौरान जिलाधिकारी के साथ विद्युत विभाग नगर निगम पीडी सहित अन्य विभाग मौजूद रहे।

जयंती से पूर्व दुरुस्त होंगी रविदास मंदिर तक जाने वाली सड़कें, जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

रविदास जयंती के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जयंती को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में जुट गया है। इसी बीच रविदास मंदिर तक जाने के लिए सड़क चौड़ीकरण का भी चौड़ीकरण हो रहा है। जिसका कार्य काफी तेजी से चल रहा है। जिलाधिकारी ने रविदास जयंती से पूर्व सड़क को ठीक कराने के निर्देश दिए। 

ravidas jayanti

बता दें कि रविदास जयंती पर सीर गोवर्धनपुर मिनी पंजाब में बदल जाता है। यहां देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु गुरु रविदास के जन्मदिन पर शीश नवाने पहुंचते हैं। इस दौरान मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने भी विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। रविदास जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की भी संभावना जताई जा रही है। 

ravidas jayanti

ravidas jayanti

ravidas jayanti

ravidas jayanti

ravidas jayanti
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story