वाराणसी मंडल के चार जिलों की सड़कों का होगा कायाकल्प, 268 करोड़ से 124 किमी सड़कें बनेंगी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और आवागमन को सुगम बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने वाराणसी मंडल के चार जिलों की 15 सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा है। कुल 268 करोड़ रुपये की लागत से 124.36 किलोमीटर लंबी इन सड़कों का निर्माण होगा। इनमें जौनपुर में सबसे अधिक पांच सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा चंदौली में चार, गाजीपुर में तीन और वाराणसी में तीन सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण किया जाएगा।

जौनपुर में पांच सड़कें प्रस्तावित
जौनपुर जिले में पांच सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिसकी डीपीआर पहले ही तैयार कर ली गई है। यह परियोजनाएं क्षेत्र के यातायात दबाव को कम करेंगी और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी।

चंदौली में 59 करोड़ से बनेंगी चार सड़कें
•    चकिया विधानसभा क्षेत्र: भमौरा नाका से मुसाखोड़ होते हुए शहाबगंज बॉर्डर तक 12.30 किलोमीटर लंबी सड़क 24 करोड़ रुपये में बनाई जाएगी।
•    मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र: पड़ाव-साहूपुरी करवत होते हुए मन्नापुर-डहिया-रामनगर लंका मैदान तक 11.50 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
•    रेलवे क्रॉसिंग से पंचवटी तक: मुगलसराय रेलवे क्रॉसिंग से पंचवटी रामनगर मार्ग का 7.50 किलोमीटर लंबा चौड़ीकरण 14 करोड़ रुपये की लागत से होगा।
•    सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र: कमालपुर एवती बगही महुजी मार्ग का 6.35 किलोमीटर लंबा निर्माण कार्य 9 करोड़ रुपये में होगा।

वाराणसी में 82 करोड़ से होंगी तीन सड़कें
•    अजगरा विधानसभा क्षेत्र: छित्तमपुर से रजवारी वाया धरौहरा 10.62 किलोमीटर लंबा चौड़ीकरण कार्य 37 करोड़ रुपये में किया जाएगा।
•    पिंडरा विधानसभा क्षेत्र: हथियार से बाबतपुर तक 2.84 किलोमीटर लंबी सड़क 22 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।
•    शिवपुर विधानसभा क्षेत्र: उमरहां-जाल्हूपुर-पचरांव होते हुए चांदपुर मार्ग का 8.50 किलोमीटर चौड़ीकरण 23 करोड़ रुपये में किया जाएगा।

 

सर्वे और डीपीआर तैयार
पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया कि सर्वे के बाद 13 सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जबकि शेष दो सड़कों का प्रस्ताव जल्द ही भेजा जाएगा। निर्माण कार्य से इन जिलों में न केवल यातायात का दबाव कम होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story