वाराणसी में नामांकन के लिए सजाया जा रहा राईफल क्लब, दीवारों पर उकेरे जा रहे गंगा घाट, सुरक्षा होगी ऐसी कि परिंदा भी पर ना मार सके

rifal club varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी लोकसभा के लिए 1 जून को मतदान होना है। वहीं नामांकन प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी, जो कि 14 मई तक चलेगी। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी व नाम वापसी के लिए 17 मई की तिथि निर्धारित की गई है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। 

जानकारी के मुताबिक, इस बार का नामांकन रायफल क्लब में होगा, जिसकी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। कलेक्ट्रेट परिसर व नामांकन स्थल पर रंग-रोगन कर जहां चमकाया जा रहा है, वहीं प्रवेश द्वार से नामांकन स्थल की ओर जाने वाले मार्ग की दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी उकेरी जा रही है। पेड़-पौधों को घेरकर चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है। 

rifal club varanasi

पहले कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश के लिए एक ही द्वार से जिलाधिकारी से लेकर पुलिस के अधिकारी भी प्रवेश करते थे। किंतु, अब सैनिक बोर्ड कार्यालय के पास एक नए गेट का निर्माण हो रहा है। जिसके प्रवेश द्वार पर हाइड्रोलिक बैरियर व गार्ड रूम बनाया जा रहा है।

rifal club varanasi

देश की वीवीआईपी सीट होने के नाते वाराणसी में नामांकन के लिए काफी VVIP भी आएंगे। इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज यहां से नामांकन करेंगे। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। पुलिस प्रशासन के ओर से कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था ऐसी होगी कि परिंदा भी पर ना मार सके। 

rifal club varanasi

इसी के मद्देनजर इस बार नामांकन की सारी प्रक्रिया रायफल क्लब में कराने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। रायफल क्लब के बाहरी दीवारों को टीन की मोटी चादरों से उंचाकर उसपर काशी के घाटों की पेंटिंग उकेरी जा रही है। इसके पूर्व एडीएम प्रशासन कक्ष में नामांकन होता रहा है। इस बार एडीएम प्रशासन कक्ष में वीवीआइपी के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

rifal club varanasi
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story