वाराणसी में जमीन के सर्किल रेट में संशोधन, चल रहा सर्वे, दूर होंगी विसंगतियां

वाराणसी। शहर में जमीनों के सर्किल रेट की विसंगतियां दूर होंगी। इसके लिए जमीन के सर्वे का काम चल रहा है। खासतौर से हाईवे और सड़क किनारे की जमीनों पर फोकस किया जा रहा है। 31 मार्च तक सर्वे कर रिपोर्ट जिलाधिकारी एस राजलिंगम को भेजी जाएगी। सर्किल रेट की विसंगतियों को दूर करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है।
निबंधन विभाग के सभी सब रजिस्ट्रार और अन्य टीमें सर्वे कर रही हैं। जमीन की सही कीमत जानने के लिए एक-एक लेखपाल के क्षेत्र की जमीनों की खरीद-बिक्री की पूरी जानकारी हासिल की जा रही है। संशोधित सर्किल रेट की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। उनकी अध्यक्षता में होने वाली मीटिंग में इसके बाबत निर्णय लिए जाएंगे।
इन क्षेत्रों पर फोकस
रिंग रोड फेज वन, फेज टू, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर के लिए बने फोरलेन, नगर निगम में शामिल 78 गांवों, नवनिर्मित औद्योगिक प्लांट, गंगा किनारे रामनगर के क्षेत्र पर फोकस किया जा रहा है। इन इलाकों में सर्वे चल रहा है।
कोरोना संक्रमण काल के बाद बढ़ी खरीद-बिक्री
कोरोना के बाद जमीन की खरीद-बिक्री बढ़ गई है। जमीन की खरीद-फरोख्त में तकरीबन चार गुना की वृद्धि हुई। हालांकि जमीनों का अलग-अलग रेट है। इसके चलते दिक्कतें होती हैं। सर्किल रेट में संशोधन के बाद दिक्कतें दूर होने की संभावना है।