Revealed- बरेली के कार सवार पांच शातिर चोरों ने की थी sub-classical singer के घर 50 लाख की चोरी
 

sogra chor

क्राइम ब्रांच व सिगर पुलिस ने बरेली से किया गिरफ्तार

किसी भी कालोनी में बेधड़क पहुंचकर करते हैं बंद मकान या फ्लैट की तलाश

कुछ ही देर में लाखों का माल उड़ाकर भाग जाते हैं चोर

वाराणसी। शहर के सिगरा थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी गांधीनगर में sub-classical singer (उप शास्त्रीय गायिका) सुचरिता गुप्ता के फ्लैट का ताला तोड़कर करीब 50 लाख के नकदी व आभूषण की चोरी के मामले में पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह पांचों चोर बरेली जिले के निवासी हैं। यह शातिर चोर कार से विभिन्न प्रदेशों में घूमकर खाली फ्लैट और मकान की तलाश करते हैं और कुछ ही देर में सारा माल गायब कर भाग जाते हैं। क्राइम ब्रांच और सिगरा पुलिस ने इन पांचों को बरेली से गिरफ्तार किया।

chor

अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में चोरों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि गिरफ्तार चोरों में चोर वसीम खान बरेली के सैनिक कालोनी, शाहरूख खान और फरहत यार खान रोहिली टोला, दुष्यंत सिंह रजत विहार कालोनी और विक्की वर्मा मोहल्ला कोटपुर पुराना का रहनेवाले हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 6 लाख 21 हजार रूपये, 170 ग्राम सोने का टुकड़ा। 13 ग्राम की लाकेट समेत सोने की चेन जिसकी कीमत 11 लाख रूपये हैं, बरामद किया है। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने पुलिस टीम के लिए 50 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है।

chor

दरअसल सुचिरिता गुप्ता एक कांन्वेंट स्कूल में सगीत की अध्यापिका हैं। मंचों पर भी उप शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां देती रहती हैं। गांधी नगर के फ्लैट में सुचिरिता गुप्ता और उनके पति रविंद्र गुप्ता रहते हैं। रविंद्र गुप्ता निजी फर्म में काम करते हैं। इनके बच्चे बाहर रहते हैं। 31 मार्च की सुबह सुचरिता गुप्ता स्कूल चली गईं। कुछ देर बाद पति रविंद्र भी ड्यूटी चले गये। इसी दौरान कार सवार पांच चोर पहुंचे। पहली मंजिल पर स्थित सुचिरिता गुप्ता और उनके पड़ोसी के फ्लैटों का ताला बंद था। चोरों ने सुचरिता गुप्ता के फ्लैट का ताला तोड़ा। फिर आलमारी से महज 20 मिनट में नकदी और आभूषण लेकर भाग गये। घटना की सूचना पर सिगरा पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फिर सीसीटीएनएस के माध्यम ने इनके रूट की चेकिंग की गई। पता चला कि जिस कार से चोर आए थे वह कार इलाहाबाद की ओर से आई थी। इसके बाद सिगरा पुलिस और क्राइम ब्रांच इलाहाबाद पहुंची। वहां से सुराग मिलते गये और पुलिस टीम बरेली पहुंच गई। फिर पांचो दबोच लिये गये। इन चोरों में एक गंजा है लेकिन चोरी के वक्त उसने बिग लगा लिया था। 

chor

पूछताछ में इन चोरों ने बताया कि वह कार के नम्बर प्लेट बदलकर विभिन्न प्रांतों में घूमते रहते हैं। खोली फ्लैटों और मकानों की तलाश करते हैं फिर चोरी को अंजाम देकर निकल जाते हैं। पांचो चोर बरेली से चलकर 30 मार्च को प्रयागराज पहुंचे थे। वहां की कुछ कालोनियों में चोरी का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली। फिर 31 मार्च को बनारस आए। यहां कैंट थाना क्षेत्र की एक कालोनी के खाली फ्लैट में चोरी का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली। इसके बाद यहां से गांधी नगर आए और चोरी को अंजाम देकर बिहार चले गये। वहां से वह झारखंड एक रिश्तेदार के यहां गये। झारखंड में भी एक बंद मकान को निशाना बनाया। फिर वहां से बरेली पहुंचे गये थे। इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह, एसआई सुनील कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, मनीष मिश्र, आदित्य मिश्र, मुख्य आरक्षी संतोष यादव, प्रमोद सिंह, विजय शंकर राय, आरक्षी रमाशंकर, पवन, अनूप कुशवाहा अखिलेश, मृत्युंजय सिंह रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story