कैंट स्टेशन पर रिटायर्ड मेजर का मोबाइल और डेबिट कार्ड चोरी, खाते से निकाल लिए डेढ़ लाख रुपये
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर एक रिटायर्ड मेजर के मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड चोरी होने का मामला सामने आया है। जालसाजों ने चोरी के बाद पीड़ित के खातों से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। इस संबंध में पीड़ित ने कैंट जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
नागपुर जिले के मलकापुर निवासी और सेना से सेवानिवृत्त मेजर पाराशर रमन ने बताया कि वह 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस की एस-3 बोगी में सवार थे। यात्रा के दौरान उन्होंने देखा कि उनकी जेब से मोबाइल और तीन डेबिट कार्ड गायब थे।
घटना के तुरंत बाद उन्होंने अपने बैंक खातों की जांच की, तो पता चला कि जालसाजों ने उनके खातों से कुल 1.5 लाख रुपये निकाल लिए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने कैंट जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई। कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और विवेचना शुरू कर दी गई है।