शादी से लौट रहे रिटायर्ड सैन्यकर्मी की सड़क हादसे में मौत

accident

भक्तिनगर कालोनी के रहनेवाले थे अनिल सिंह

बावनबीघा रोड पर हुआ हादसा

वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के बावनबीघा रोड स्थित एक लान के पास सोमवार की देर रात सड़क हादसे में रिटायर्ड सैन्यकर्मी अनिल सिंह की मौत हो गई। 

बताया जाता है कि भक्तिनगर कालोनी निवासी रिटायर्ड सैन्यकर्मी अनिल कुमार सिंह एक वैवाहिक समारोह से घर आ रहे थे। बावनबीघा रोड पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है। उनकी कार तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान अचानक उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में अनिल कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये।

आसपास के लोगों की मदद से आनन-फानन में उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जहां दुर्घटना हुई वहां प्रकाश की व्यवस्था नही थी। घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन पहुंचे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story