आर्मी के रिटायर्ड अफसर संभालेंगे BHU की सुरक्षा व्यवस्था, IIT छात्रा के साथ घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव 

bhu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था अब सेना के रिटायर्ड अफसरों के हवाले होगी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव का खाका तैयार किया है। बीएचयू में पांच रिटायर्ड कमीशंड आफिसर और पांच रिटायर्ड जूनियर कमीशंड आफिसर की तैनाती की जाएगी। 

आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ एक नवंबर की रात डेढ़ बजे घटना हुई थी। तीन युवकों ने कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाए और अश्लील हरकत की। पुलिस ने बाद में इस केस में सामूहिक दुष्कर्म की धारा भी जोड़ दी। इसके बाद आईआईटी छात्रों ने जबर्दस्त आंदोलन किया था। इसके बाद परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए सिरे से रणनीति तैयार की गई। बीएचयू व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंथन के बाद परिसर की सुरक्षा में सेना के रिटायर्ड अफसरों को तैनात करने की योजना बनाई। 

सेना के रिटायर्ड अफसरों की नियुक्ति के लिए बीएचयू की वेबसाइट पर सूचना जारी करते हुए 25 नवंबर तक आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। यें भर्तियां इंस्टीच्यूट आफ एनिमेंस स्कीम के तहत होंगी। इसके लिए बाध्यता है कि एक साल तक फुल टाइम सेवा देनी होगी। म्युचुअल एग्रीमेंट के आधार पर इसे बढ़ाया जा सकता है। योग्यता और अनुभव के आधार पर साक्षात्कार के बाद नियुक्ति की जाएगी। वेतनमान 60 हजार से 1.80 लाख रुपये प्रति माह तक निर्धारित किया गया है। उन्हें चिकित्सा और परिसर की अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। 60 साल से कम आयु वालों को वरीयता दी जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story