तिरंगा उतारने छत पर चढ़ा था रेस्टोरेंट का सफाईकर्मी, 11 हजार वोल्ट का लगा झटका, फिर...

death by current
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत डाफी के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक व्यक्ति की करेंट लगने से मौत हो गई। मृतक रेस्टोरेंट में सफाई कर्मचारी था। उसकी पहचान नूरुजुल इस्लाम (22 वर्ष) के तौर पर हुई है। 

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मृतक मूल रूप से असम का रहने वाला था। वह यहां रहकर नौकरी करता था। मंगलवार की शाम वह गणतंत्र दिवस का फहराया हुआ तिरंगा उतारने के लिए छत पर चढ़ा था। इसी दौरान छत पर चढ़े 11 हजार वोल्ट लाइन के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

रेस्टोरेंट के मेनेजर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story