अवैध रूप से बनवाया एक तल, चल रहा था रेस्टूरेंट और जिम, बंद करने को एक हफ्ते का अल्टीमेटम
वाराणसी। विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने सिगरा स्थित भवन संख्या D-58/19 A-4 में अवैध निर्माण और पार्किंग में अवैध रूप से संचालित रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की। सचिव ने अवैध निर्माण की शिकायत पर भवन की जांच की। इस दौरान अनियमितता सामने आई। इस पर रेस्टूरेंट और जिम को बंद करने के लिए भवन स्वामी को एक सप्ताह का समय दिया। उसके बाद सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, नगर नियोजक प्रभात कुमार और जोनल अधिकारी सौरभ प्रजापति ने संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया। इसमें पाया गया कि स्वीकृत मानचित्र के अनुसार भवन B+G+2 तलों का होना चाहिए था, लेकिन एक अतिरिक्त तल अवैध रूप से बनाया गया है।
निर्माणकर्ता को निर्देश दिया गया कि वह अवैध रूप से बने तीसरे तल को हटाए और बेसमेंट में संचालित रेस्टोरेंट को बंद कर उसे पार्किंग के रूप में उपयोग में लाए। प्राधिकरण ने 7 दिनों का समय दिया है, जिसके भीतर यदि अवैध निर्माण और संचालन बंद नहीं किया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी भवन स्वामी की होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।