BHU में रेजिडेंट डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च, SC से लगाई सुरक्षा की गुहार, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डायरेक्टर से करेंगे मुलाकात
वाराणसी। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के मामले को लेकर न्याय की मांग और विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोर्ट में सुनवाई से पहले बीएचयू के रेजिडेंट डॉक्टरों ने बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर न्याय की गुहार लगाई।
डॉक्टरों ने कहा कि आज हम कैंडल मार्च निकालकर अपने बहन के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में डॉक्टर कैंडल मार्च निकालकर यह प्रोटेस्ट कर रहे हैं। कल सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई है, हम यह उम्मीद करते हैं कि सर्वोच्च न्यायालय हमारी बहन को न्याय देगा। इस पूरे मामले में जो बड़े-बड़े दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
डॉक्टर ने कहा कि हमने अपने प्रोटेस्ट के दौरान बीएचयू में भी सुरक्षा को लेकर कई मांग किए थे। आश्वासन देकर हमें काम पर लौट के लिए बोल दिया गया। लेकिन अभी तक कोई भी ठोस कदम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं उठाया गया है। डॉक्टर ने कहा कि हम अपने मांगों की स्थिति को जानने के लिए कल डायरेक्टर से मुलाकात करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।